लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव रद्द होंगे? यह सवाल इसलिए लाजिमी है कि समाजवादी पार्टी चुनाव में धांधली और मदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगा रही है। इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में जमकर ‘‘धांधली’’ किये जाने का आरोप लगाते हुए मतदान रद्द करके अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में दोबारा वोट डलवाने की मांग की है।

हर जगह ज्यादती हुई-रामगोपाल यादव

राम गोपाल यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव सपा और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और भाजपा के बीच।’’ उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी में किया, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं। मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक के बल पर मत डालने से रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *