कानपुर। नवरात्र दीपावली जैसे त्योहारों के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है इसी कड़ी में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम में कानपुर सेंट्रल के सभी प्लेटफार्म पर जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया आरपीएफ इंस्पेक्टर बुधपाल सिंह ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की टीमें हर संदिग्ध पर नजर बनाए हुए हैं। प्लेटफार्म पर लगे कैमरे से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है,,, त्योहारों के मौसम के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार दिन और रात के लिए अलग-अलग टीम में गठित की जा चुकी है,जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन की सुरक्षा को लेकर लगातार कार्यरत है,बीते दिनों हुए डिटेल मामलों को लेकर भी आरपीएफ लगातार नजर बनाए हुए हैं। रेलवे लाइन के साथ-साथ स्टेशन पर भी सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया गया है ।