कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,और रोड शो में जन सैलाब उमड़ा।‌ इस मौके पर भी ‘बटेंगे तो काटेंगे’ का नारा एक बार फिर सामने आया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संक्षिप्त संबोधन भी रहा। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो किया। इस मौके पर जमकर नारे लगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आईटीआई ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। जहां से वह रोड शो के लिए रवाना हुए। हेलीपैड पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा चुनाव में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा भी शामिल है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया। बोले 20 नवंबर को इस बात का ध्यान रखना है। इस मौके पर जनता ने उत्साह में योगी मोदी कमल का फूल का नारा लगाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जय श्री राम के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। ‌‌

रोड शो के दौरान महिलाओं का जोश देखते बन रहा था। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे व सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने विशेष प्रकार की साड़ी पहन कर रोड शो में भाग लिया। इस मौके पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पार्टी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सांसद रमेश अवस्थी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पार्टी के पदाधिकारी आदमी मौजूद थे। रोड शो रामबाग चौराहे से लेनिन पार्क रोड होते हुए संगीत सिनेमा तक पहुंचा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *