उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से थाने के कोतवाल भिड़ गए और ऑन कैमरा उन्होंने अपनी वर्दी फाड़ दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। सुल्तानपुर में नगर कोतवाल को वर्दी की गरिमा नहीं पता है। बुधवार को कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन के दौरान पहले तो उन पर नेताओं के कॉलर पकड़ने का आरोप लगा। इस विरोध में अपने को घिरता देख वो आपा खो बैठे। उन्होंने ऑन कैमरा अपनी वर्दी फाड़ डाला। इसका वीडियो भी सामने आया है। कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य मार्ग पर पुलिस और नेताओं में घंटो तक नोक-झोंक हुई। हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी डीएपी खाद की किल्लत, धान की खरीद नहीं होने और अन्य मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे। कांग्रेसी जब कलेक्ट्रेट पहुंचे तो डीएम के मौखिक तुगलकी फरमान पर कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया गया ताकि कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के अंदर न जा सके। जब कांग्रेसी यहां पहुंचे और गेट बंद किया गया तो वे कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारी कांग्रेसी नेताओं से भिड़े कोतवाल

इससे नगर कोतवाल कांग्रेसियों से उलझ गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। किसान सुबह तीन बजे से दोपहर तक लाइन लगा रहा है फिर भी खाद नहीं पा रहा है। सोसायटियों पर बीज नहीं मिल रहे हैं, जहां से बीच और धान खरीद होना चाहिए था वो कई सोसायटियां बंद हैं। हमने पूर्व में डीएम से मिलकर लिखित मांग की थी कि सोसायटी चालू करें। चीनी मिल बंद है, उसको बेचने की कगार पर लोगों ने पहुंचा दिया है। सड़के टूटी हुई हैं, तमाम इन समस्याओ को लेकर आज हम लोग जिलाधिकारी से मिलने जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *