उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है जिसमे दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विदा करके लाया है, ये शादी बीजेपी के जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के बेटे की थी जो कि हेलीकॉप्टर में बैठकर बारात लेकर पहुंचे थे. बागपत जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है जहां पर दुल्हन की विदाई किसी लग्जरी कार में नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में हुई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे की शादी और विदाई देखने वालों की भीड़ लग गई. बागपत जिले से युवक की बारात हरियाणा के पानीपत जिले में गई थी. बीजेपी नेता का कहना है कि उनके परिचित ने गिफ्ट के तौर पर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कराई थी.

जानकारी के मुताबिक बागपत में बीजेपी के जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के बेटे की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. चर्चा इसलिए हो रही है कि क्योंकि बेटे की शादी में बारात हेलीकॉप्टर से गई थी. हेलीकॉप्टर में बेटे के साथ उनके पिता और अन्य खास लोग भी मौजूद थे. बेटे की शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी इसी हेलीकॉप्टर में हुई. जिसे शादी समारोह में शामिल हुए लोग देखते ही रह गए.

दरअसल बीजेपी के चर्चित नेता और जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय छपरौली क्षेत्र के ककोर गांव के रहने वाले हैं. उनके बेटे आकाश उपाध्याय की कुछ समय पहले ही शादी पक्की हुई थी. आकाश की शादी हरियाणा के पानीपत जिले के पसीना खुर्द गांव में तय हुई. शादी की तैयारियां दोनो ही परिवारों ने शुरू कर दीं. आकाश की दुल्हन खुशबू के परिवार में भी तैयारियां शुरु हुई हैं. वेदपाल उपाध्याय ने अपने परिचितों से बारात में चलने का आग्रह किया. तभी बागपत के बीजेपी नेता हरीश चौधरी ने उन्हें उपहार में हेलीकॉप्टर की सवारी गिफ्ट कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *