उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा। सीएम योगी ने लोगों से मतदान की अपील की है। वहीं सपा ने शिकायत है। कई बड़े आरोप लगाए हैं। गड़बड़ी पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी हार रही है। अखिलेश ने अफसरो को चेतावनी दी है कि बेईमान अधिकारी छोड़े नहीं जाएंगे

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग से ऐक्शन लेने की मांग की है। इस वीडियो के साथ सपा प्रमुख ने लिखा है, ‘मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी।

 

सभी सीट पर बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।दोपहर साढ़े तीन बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा 50.03 प्रतिशत मतदान कुंदरकी में हुआ, जिसके बाद मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत, मझवां में 43.64 प्रतिशत, खैर में 39.86 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत और सबसे कम गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा माफियागिरी और गुंडागर्दी से बाज नहीं आती आज सुबह से सपा के अराजक तत्व आम जनता को धमका रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *