उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 सीटों में से बीजेपी और उसके गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटों पर सिमट गई है। बीजेपी ने सपा से दो सीटें छीनी हैं। उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने सीएम योगी का स्वागत और अभिनंदन किया।

केशव मौर्य ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की

उपचुनाव में बीजेपी की जीत से खुश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। केशव मौर्य ने योगी आदित्यनाथ को क्रांतिकारी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि हमने कटहरी में कमल खिलाया, करहल में भी कमल खिलाएंगे। आज तो कमल नहीं खिल सका लेकिन 2027 को कमल खिलाएंगे। वहां भी कमल खिल गया। आज जनता ने भाजपा को जो आशीर्वाद दिया है, वह असाधारण है। 2027 को सेमीफाइनल कहने वाले आज पूरी तरह हार गए हैं। फर्जी पीडीए, ‘परिवार विकास एजेंसी’ चलाने वाली सपा मिटा दिया गया है।

 

ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लोगों का विश्वास जीतने के लिए काम किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना को लोगों तक ले जाने में सफल रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की जीत है।

यूपी उपचुनाव रिजल्ट पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया

यूपी उपचुनाव के रिजल्ट पर सीएम योगी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपना अब हकीकत बन चुका है। यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है। उपचुनाव में मिली जीत को सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यूपी से सात और कमल (सीट) समर्पित। पीएम मोदी को जनता ने आशीर्वाद दिया है। प्रदेश में अब झूठ और लूट की राजनीति का अंत हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *