तीन दिनो में समस्या का निस्तारण- महापौर

कानपुर। महापौर प्रर्मिला पाण्डेय ने नगर निगम मुख्यालय मोतीझील में चल रहे गृह कर के समस्या निस्तारण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सम्बंधित जोन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित मिले। कर्मचारियों ने अवगत कराया कि अभी तक 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है जिस पर महापौर ने निर्देश दिया की तीन दिन के अंदर जो भी प्रार्थना पत्र आए हैं उनके गृह कर बिल संशोधित कर ठीक कर दिया जाए। महापौर ने जनता से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर अपना गृह कर का बिल संशेाधित कराये। बताते चलें कि कानपुर महानगर के गृह कर सम्बन्धी समस्याओं को दृष्टिगत रखते गृह कर समाधान शिविर लगाये जाने का हेतु निर्देशित किया गया था। यह निस्तारण शिविर प्रतिदिन सुबह दश बजे अपराह्न 02ः30 प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) चलेगा। आईस शिविर में प्रतिदिन जोनवार..कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। महापौर ने कहा कि वह प्रतिदिन गृह कर के समस्या निस्तारण शिवर का निरीक्षण करेंगी। इस मौके पर महापौर ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर 9415044433 देते हुए जनता से अपील की है कि अगर किसी को गृहकर को लेकर कोई समस्या है तो वह सीधे मोबाइल पर उनसे संपर्क कर सकता है समस्या का उचित समाधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *