कानपुर में ईमेल के माध्यम से चकेरी एयरपोर्ट को धमकी मिली। एयरपोर्ट प्रशासन ने चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस व एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुट गया। धमकी के बाद से ही सीआएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीते चार और छह अक्टूबर को के औसुब इकाई एसएसजी कानपुर के ऑफिशिल ईमेल आईडी kanpur-apsu@cisf.gov.in पर एक ईमेल आया। और  mabhabani75@rediffmail.com यह दोनों ईमेल आईडी के माध्यम से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद से ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी दी गई है। चकेरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, साइबर टीम भी जांच में जुट गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *