कानपुर दामोदर नगर स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर आर्य भट्ट कालेज के पीछे श्री मदभागवत कथा का आयोजन भागवताचार्य विकास शास्त्री के मुखार बिंदु से दिवस का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ का समापन हुआ कथा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव गिरिराज जी की कथा का आयोजन हुआ परीक्षित की भूमिका में सौरभ श्रीवास्तव एवं पत्नी रीतिका श्रीवास्तव एवं दीपक श्रीवास्तव पत्नी ज्योति श्रीवास्तव ने गिरिराज भगवान का पूजन किया एवं जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अनुज दीक्षित ने भगवान गिरिराज जी की आरती की क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथा दिनांक 6 तारीख से 12 तारीख तक समय दोपहर तीन बजे से सात बजे तक होगा एवं 13 तारीख को हवन प्रसाद एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा आयोजक केदारनाथ फाउंडेशन श्री दीपक श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव, सोनू ,राजेश, राकेश। केसरवानी ,गौरव पाण्डेय, रत्नेश , बबलू, नीरज कुशवाह करन श्रीवास्तव , अनय ,भरत, राम, आलोक ,सागर श्रीवास्तव गौरव ओझा एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *