Mohit Pandey/ Kanpur में जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन से गिर रही महिला की महज 11 सेकेंड में जान बचा ली। महिला जैसे ही ट्रेन से गिरने लगी वैसे ही जीआरपी के सेकंड इंस्पेक्टर ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस बीच महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। सिपाही ने ट्रेन के साथ घिसट रही महिला को बाहर निकाल लिया।

 

इस बीच प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य लोग भी आ गए। बता दें कि घटना 22 नवंबर की कानपुर सेंट्रल स्टेशन की है। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। जिसमें साफ़ दिख रहा है कि कैसे जीआरपी पुलिस की जांबाजी के चलते महिला की जान बच गई। वहीं महिला के परिवारजनो ने जीआरपी पुलिस की प्रशंसा की है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

दरअसल 22 नवंबर 2024 कि रात को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर गाड़ी संख्या 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस तकरीबन 11:57 बजे पहुंची। यह ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए चलती है। जिसपर दिल्ली जाने के लिए एक महिला चढ़ गई।

इसी बीच ट्रेन प्लेटफार्म से छूट गई। मगर उसके बच्चे प्लेटफार्म पर ही रह गए। ऐसे में महिला घबरा गई और वह ट्रेन के गेट पर आकर बच्चों को पुकारने लगी। और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगी। इसी बीच प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी के सेकंड इंस्पेक्टर शिवसागर ने महिला को गेट पर लटके देखा तो वह मौके पर पहुंच गए और महिला को चलती ट्रेन से उतरने के लिए मना करने लगे। जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ रही थी, दरोगा भी महिला को समझाते हुए साथ-साथ चल रहे थे।

इसी बीच ट्रेन की स्पीड बढ़ गई और अपने बच्चो को पीछे छूटता देख महिला उल्टी दिशा में मुंह करके ट्रेन से कूद पड़ी। इसी बीच साथ चल रहे दरोगा ने उसका हाथ पकड़ लिया। लेकिन महिला का पैर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। महिला एक हाथ से दरवाजे को पकड़े हुए थी, इसलिए वह भी ट्रेन के साथ घिसटने लगी।इसी बीच दरोगा ने उसे महज 11 सेकेंड के अंदर बाहर निकाल लिया। इस बीच अन्य सिपाही भी वहां पर आ गए।

बता दें कि घटना के समय जीआरपी के सेकंड इंस्पेक्टर शिवसागर, QRT के कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति के साथ प्लेटफार्म ड्यूटी पर थे। उनके साथ हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव और हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल विशाल सिंह, कांस्टेबल आनंद कुमार भी मौजूद थे। वहीं पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और हर कोई जीआरपी सिपाहियों की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *