कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर बनी जीआरपी बैंरक में उस समय हड़कंप मच गया जब जीआरपी के एक सिपाही को सांप ने काट लिया तुरंत आनन फानन में जीआरपी के सिपाही उसे जिला उर्सुला अस्पताल लेकर भागे कानपुर जीआरपी सिपाही आशीष तिवारी ड्यूटी पर आने के लिए तैयार हो रहा था। तभी अचानक उसके बैंरक के कमरे में अचानक सांप आ जाता है। और वो उस सांप को भगाने का प्रयास करता है, लेकिन सांप उसके हाथ में काट लेता है। आशीष को उर्सुल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है,, बाकी अधिक जनकारी ना मिलने के कारण आगे की जानकारी up sansani, खबर की पुष्टि नहीं करता है,,