कानपुर में ठगी और चोरी का ऐसा हाईटेक मामला सामने आया जिसे जान कर पुलिस के आलाधिकारियों के भी होश उड़ गए।
कानपुर के सीसामाऊ थाना क्षेत्र के बलखंडेश्वर मंदिर के सामने चौहान मोबाइल शाप से एक हाईटेक चोरी की घटना का रहस्य उजागर हुआ है। तरीका ऐसा की अच्छे अच्छों को सोचने पर मजबूर कर दे।

दरअसल चौहान इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाला एच.बी.डी. कंपनी का कर्मी पंकज सिंह मोबाइल फाइनेंस का काम देखता था। अपनी कंपनी के दिए हुए पोर्टल पर फाइनेंस किए गए मोबाइलों का लेखा जोखा रखना उसका कार्य था। लेकिन उसने फर्जी लोन करा कर गलत तरीके से मोबाइलों को अपने ही गैंग के सदस्यों को देकर दूकान मालिक को भारी रकम का चुना लगा दिया।
India's Rising Digital Fraud: A Growing Concern in the Age of Expanding  Technology

वहीं मोबाइल दुकान मालिक पुष्पेंद्र सिंह को पहले तो इसकी कोई भी भनक नहीं लगीं। लेकिन जब दुकान मालिक ने दुकान के आय व्यय का मिलान किया तो उसे इसकी जानकारी हुई और उनके पैरों तले जमीन खसक गई। वहीं दुकान मालिक ने आनन फानन में इस पूरे मामले की जानकारी सीसामाऊ थाने में दी। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कानपुर कमिश्नरेट सीसामऊ थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी ने सक्रियता दिखाते हुए एक टीम बनाकर छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ कि गई तो सारा मामला सामने आया।

वहीं घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीसामाऊ पुलिस ने घटना का पर्दा फाश करते हुए चार आरोपी पंकज सिंह, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद उमर तथा अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देखे वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *