Lucknow/Naman Agarwal : Kanpur की Sisamau सीट से चुनाव जीतने के बाद आज नसीम सोलंकी (Naseem Soalanki) ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि कानपुर में नसीम सोलंकी दूसरी Muslim महिला विधायक के रूप में चुनी गई हैं। इससे पहले रेशमा आरिफ आर्यनगर क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं।

Lucknow स्थित विधानसभा पहुंची नसीम सोलंकी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने विधायकी की शपथ दिलाई। वहीं इस मौके पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई एवं उनकी पत्नी वंदना बाजपेई भी मौजूद रहीं।

नसीम सोलंकी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।

वहीं शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नसीम सोलंकी को एक बैग दिया और नसीहत देते हुए कहा कि इस बैग में विधानसभा से जुड़े कागजात हैं, इनको पढ़ना। साथ ही ये भी कहा कि “सभी से कहता हूं कि विधानसभा में मुद्दों पर पढ़कर आएं”।

उन्होंने नव निर्वाचित विधायक को विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग विधानसभा की कार्यवाही में रूचि रखते हैं, उन्हें मैं पूरा मौका देता हूं। आप पहली बार विधायक बनी हैं। विधानसभा के तौर तरीकों को अच्छे से समझिए। नियमों का पालन करिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *