शावेज आलम संवाददाता

कानपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा पनकी सर्किल क्षेत्रांतर्गत मेला निरीक्षण व पैदल गश्त की गई एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त व यातायात व्यवस्था सुगम रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने  सुरक्षा का भाव जागृत करने व क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पनकी सर्किल क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गयी। गश्त के दौरान सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही नवरात्रि व दशहरा के अवसर पर थाना अरमापुर व थाना पनकी क्षेत्रांतर्गत रतनपुर में लगने वाले मेलों व रामलीला प्रांगण की यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *