24 स्कूली वाहनों के पंजीयन निलंबन की हुई कार्यवाही
125 वाहनों का हुआ चालान
हिमांशु संवाददाता
कानपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत 13वे दिन परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा नंबरप्लेट तथा बिना एच.एस. बार.पी. नंबर प्लेट वाहनों एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सीट बेल्ट न लागये जाने के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा विद्यालय के साथ स्कूली छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा विद्यालय प्रवन्धन को छात्र छात्राओं को विद्यालय लाने-ले जाने हेतु स्कूली वाहनों के सुरक्षित परिचालन हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जनपद कानपुर नगर में पंजीकृत 438 स्कूली वहानों की जांच की गयी। जांच के दौरान फिटनेस खत्म होने पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई तथा मानक के अनुरूप पायी जाने पर 24 स्कूली वाहनों के पंजीयन निलंबन की कार्यवाही की गयी। दोषपूर्ण नंबर प्लेट और वाहन चलाते समय सीटबेल्ट न लगाने पर मोटरयान अधिनियम की धाराओं में कुल 125 वाहनों के चालान किये गये। साथ ही लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।