Kanpur/Naman Agarwal : Nawabganj इलाके में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। नवाबगंज स्थित सर्राफा बाजार की ‘श्री स्वामी दरबार हरी शंकर सर्राफ’ दुकान से चोरों ने ताले तोड़कर 1.25 करोड़ के गहने और नकदी उड़ा लिए।
दुकान मालिक जुगल किशोर का कहना है कि वो परिवार के साथ अपनी साली के घर गुमटी में रुके हुए थे। उनकी साली गर्भवती हैं, जिसकी देखभाल के लिए उनकी पत्नी नैना और बच्चे भी वहीं रुके हुए थे। सोमवार रात ठंड के कारण जुगल किशोर भी घर न लौटकर गुमटी में रुक गए। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो ताले सही सलामत मिले। लेकिन जैसे ही शटर खोला, अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए।
दुकान के अंदर सबकुछ बिखरा हुआ था। चोरों ने दुकान से आधा किलो सोना, 1.25 लाख रुपये नकद और भगवान के सोने के सिक्के भी चुरा लिए। जुगुल किशोर के छोटे भाई ऋषभ ने बताया-भगवान के सोने के सिक्के थे। सोने के तार से उनके कपड़े तैयार किए गए थे चोरों ने वो भी नहीं छोड़ा।

बता दें कि सर्राफा कारोबारी जुगल किशोर का नवाबगंज में तीन मंजिला मकान है। उनके मुताबिक, चोर पास के खाली पड़े प्लॉट के ज़रिए छत पर चढ़े और ताले तोड़ते हुए दुकान में घुस गए।
वहीं डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध आकृतियां दिखी हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है।
देखे वीडियो …..