उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘ऑल टेरेन व्हीकल’ मंगवाए हैं ताकि आग लगने की घटनाओं से तुरंत निपटा जा सके।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार महाकुंभ में ‘ऑल टेरेन व्हीकल’ नाम की स्पेशल गाड़ियों की तैनाती कर रही है। ये खास गाड़ियां आग बुझाने के लिए कुछ ही सेकेंड में घटनास्थल पर पहुंचने में सक्षम होंगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि ये गाड़ियां आग बुझाने के सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं और रेत, दलदल और छिछले पानी में भी यह पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगी। इमरजेंसी की हालत में अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी इस पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार महाकुंभ मेले में इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ खुद दिखा सकते हैं हरी झंडी

अधिकारी ने बताया कि 4 ‘ऑल-टेरेन व्हीकल’ प्रयागराज पहुंच चुके हैं और अग्निशमन कर्मियों को इसे चलाने और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को बैटरी से चलने वाले इन चारों वाहनों समेत अन्य उपकरणों का उद्घाटन कर सकते हैं। शर्मा ने बताया कि 4 ‘ऑल-टेरेन व्हीकल’ को जर्मनी से प्रयागराज लाया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 2.5 करोड़ की लागत वाले इन वाहनों को सीएम योगी स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अधिकारी ने बताया कि वाहन में पानी की टंकियां, नल और पंप सहित अग्निशमन उपकरण लगे हैं, जिससे अधिकारी आग लगने पर तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे और आग को फैलने से रोका जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *