कानपुर। आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पुलिस की कार्य शैली से नाराज होकर फजलगंज थाने में धरने में बैठ गए। उन्होंने इसका वीडियो भी जारी किया वीडियो में थाने के अंदर विधायक बैठे हुए नजर आ रहे हैं, सपा विधायक वीडियो में थाना अध्यक्ष विधायक से कह रहे हैं की बात मान लीजिए सर इस पर विधायक ने कहा कि गुंडई करोगे तो फिर करो अब हम जमीन पर बैठ गए है। लाठी मरवाओ विधायक ने बताया कि दर्शन पुरवा के एक परिवार के मौत हो गई थी। इसमें मैं और प्रत्याशी नसीम सोलंकी सात्यवना देने पहुंचे थे,, वह किशोर गुप्ता हमें सिर्फ घर दिखाने गया था इतने में ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई विधायक किशोर कुमार को छुड़वाने गए थे लेकिन पुलिस ने विधायक की भी एक नहीं सुनी। फिर विधायक थाने में धरने में बैठ गए और बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और विधायक के साथ थाने में धरने पर बैठ गए हंगामे की आशंका को देखते हुए कई थानों की पुलिस फाेर्स मौके पर पहुंची। इसके साथ ही डीसीपी, एसीपी भी मौके पर पहुंचे सपा विधायक ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता का चलन करो तो मेरा भी चालान काटना पड़ेगा यह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक का आरोप है कि शांतिभंग में चालान करने वाले कार्यकर्ता को पुलिस जीप में डालकर ले गई। उधर, बीएसएफ को भी तैनात किया गया है।