कानपुर। रेलवे टिकट कालाबाजारी करते हुए रेलवे पुलिस में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल व क्राइम विंग(D&I) द्वारा रेल काउंटर टिकट व रेल E-ticket दलालो के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 03 रेल टिकट दलालों की गिरफ्तार कर के उनके पाश से काउंटर टिकट, ई टिकट एवम पर्सनल यूजर आईडी की बरामद की है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों में ASC CNB के कुशल पर्यवेक्षण व निरीक्षक बुधपाल के मार्गदर्शन में SI अमित द्विवेदी व क्राइम विंग कानपुर द्वारा आरक्षित रेलवे ई-टिकट, काउंटर टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यो को (02 को CNB PRS व 01 को CNB Pf. no. 01 गिरफ्तार किया गया तथा 01 अन्य गैंग सदस्य को मामले में वांछित किया गया है l इनके पास से तीन मोबाइल फोन तत्काल आरक्षण फार्म नगद 7330 रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से शामिल रहे SI अमित कुमार द्विवेदी व हमराह स्टाफ क्राइम विंग(D&I) ASI अजपपाल सिंह HC शैलेश कुमार
गिरफ्तार आरोपियों का नाम-पता
मोहम्मद फैजान पुत्र हसीनुल्ला उम्र 27 वर्ष निवासी 330/16 रेलबाजार, थाना- रेल बाजार, जिला कानपुर नगर
संदीप बर्नवाल पुत्र श्री चंद्रशेखर उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नंबर 343 सफीपुर 01, रमा देवी चौराहा थाना
सलमान अंसारी पुत्र नईम अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर 254 फेथफुल गंज थाना रेल बाजार जिला कानपुर