- मोहित पाण्डेय संवाददाता
कानपुर। रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बेबी फीडिंग पॉड बनाने के लिए रेलवे की ओर से अनुमति मिल गई है. जल्द ही प्लेटफॉर्म पर बेबी फीडिंग पॉड बन जाएगा. इससे प्रतिदिन यात्रा करने वाली महिलाओं, जिनको इस सुविधा की आवश्यकता है उनको असहज नहीं होना पड़ेगा। स्टेशन में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं उनमें महिलाएं भी होती है,स्टेशन पर उन महिलाओं को अक्सर परेशानी होती है जिनके बच्चे बहुत ज्यादा छोटे होते है।महिलाओं को बच्चों को दूध पिलाने के लिए इधर-उधर कोने ढूंढने पड़ते है इन परेशानियों को देख देखते हुए रेलवे ने हल निकाल लिया है जल्द ही बेबी फीडिंग पॉड स्टेशन पर बनने जा रहा है। बेबी फीडिंग पॉड की सुविधा स्टेशन पर CSR फंड के अंतर्गत दी जायेगी। यह सुविधा 10 जनवरी 2025 से उपलब्ध कई स्टेशनों पर उपलब्ध हो जायेगी।इसका रख रखाव Orcus Life sciences के द्वारा किया जाएगा