नीरज बहल
कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के उद्देश्य से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प की योजना बनाई है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प करने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अविनाश यादव एवं फार्मासिस्ट के के त्रिपाठी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। सरकार का उद्देश्य है की सभी सीएचसी और पीएचसी में समुचित साफ- सफाई हो, कर्मचारी की ड्रेस कोड लागू हो, पीने के पानी की सफाई और सप्लाई सुचारू रूप से की जाए तथा जांचों की मशीन को चौक बंद कर उन्हें रखा जाए। नेशनल हेल्थ मिशन को इस बाबत रिपोर्ट भेजी जाती है जिसके आधार पर सीएचसी व पीएचसी को सरकार द्वारा बजट आवंटित किया जाता है। सीएमओ आलोक रंजन का कहना है यह व्यवस्था शासन द्वारा बनाई गई है जिसमें जांच के माध्यम से रिपोर्ट दी जाती है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मिल सके।