कानपुर। सोमवार को उप मुख यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह के निर्देश पर। सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर सेंट्रल स्टेशन संतोष त्रिपाठी और वाणिज्य टीम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के पैंट्रीकार जांच की इस दौरान ट्रेन संख्या 12311 के पैंट्री कार में यात्रियों के बेचने लिए रखी गई यून अप्रूव्ड ब्रांड की पांच बॉक्स की 60 पानी की बोतल को सीज किया गया और एलपीओ में जमा कराया गया वहीं सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बताया की पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करी गई है। और इसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित जोन आईआरसीटीसी अधिकारियों को भी भेज दी गई है। साथ ही आने जाने वाली गाड़ियों की जांच कराई गई जिसमें बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों और प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वाले पर कुल 59 यात्रियों से रेलवे नियम अनुसार जुर्माना वसूला 15620 रूपए वसूले गया।