*कानपुर पुलिस ने सुलझाया किसान राजेश निषाद के अपहरण और हत्या का मामला
*तीनो आरोपी दोस्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
कानपुर/नमन अग्रवाल : चकेरी पुलिस ने बीते दिनों एक युवक के अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले का आज खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।
कानपुर कमिश्नरेट पूर्वी जोन के डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि बीती 28 दिसंबर को चकेरी थाने में किसान राजेश निषाद के लापता होने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस टीम ने छानबीन कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किसान राजेश निषाद ने अपनी कुछ जमीन 15 से 20 लाख रुपए की बेची थी। जिसका पैसा मृतक किसान राजेश निषाद के पास था।
जिसकी जानकारी मृतक किसान राजेश निषाद के तीन दोस्तों को लगी। जिसके बाद तीनों दोस्त राजेश निषाद का अपहरण कर उसे कन्नौज ले गए और काली नदी के पास गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया तीनों दोस्तों ने पहले युवक का अपहरण किया उसके बाद उसे कन्नौज ले गए और गाला दबा कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया।
देखिए वीडियो…..
[the_ad id=”1469″]