कानपुर सेंट्रल स्टेशन से एक मासूम की गुमशुदा को जीआरपी ने उसे बरामद किया है। 2 साल के बच्चे के सामने जब उसके माता-पिता आए तो वह दौड़कर उनके सीने से लिपट गया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 16 अक्टूबर को बिहार के रहने वाले दंपति का 2 साल का बेटा गुम हो गया था। जिसका मुकदमा कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी थाना में दर्ज कराया गया । जीआरपी ने चार दिन के भीतर मासूम बच्चे को बरामद कर लिया और उसे परिजनों को सौंप दिया।

पूरा मामला 16 अक्टूबर का है। जब बिहार के रहने वाले दंपति ट्रेन से सफर कर रहे थे और कानपुर सेंट्रल में ट्रेन का इंतजार करने के दौरान उनका 2 साल का बेटा कहीं गुम हो गया। इसका दंपति के द्वारा मुकदमा कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाने में दर्ज कराया गया।मासूम को इतनी समझ भी नहीं थी, कि वह किसी को कुछ बता सके। ऐसे में जीआरपी पुलिस के लिए उसे बच्चे को ढूंढना बड़ा मुश्किल काम था। लेकिन जीआरपी पुलिस ने बच्चों को शकुशल बरामद कर लिया।

जीआरपी ने बच्चे को ढूंढने के लिए लगाई थी 5 टीमें –

जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया बच्चों को बरामद करने के लिए पांच टीम में गठित की गई थी। चार दिन के भीतर ही रेलवे के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को बरामद कर दिया गया। टीम ने कड़ी मेहनत की और 22 अक्टूबर को कानपुर के ही जाजमऊ इलाके से बच्चों को बरामद कर लिया। इसके बाद बिहार के गया में रहने वाले दंपति को सूचना दी गई और उन्हें बुलाकर 23 अक्टूबर को बच्चा सपुर्द कर दिया गया।

माता – पिता को देख कर दौड़कर सीने से लिपट गया मासूम –

2 साल का मासूम जब 4 दिन के बाद अपने माता-पिता के सामने आया तो अपनी खुशी किस तरह से जाहिर करता नजर आया। जैसे ही उसने माता-पिता को दिखा दौड़कर सीने से लिपट गया। 2 साल के मासूम के मां-बाप भी इतने भावुक दिखाई दिए जो लोग भी वहां मौजूद थे माता-पिता का प्यार और मासूम के प्रति उनका दुलार देख दिल भर आया।

मासूम बच्चे को बरामद करने वाली टीम –

1. ओमनरायन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।

2 . उप निरीक्षक मोहित कुमार,उप निरीक्षक खालिद खान, उप निरीक्षक अर्पित तिवारी, उप निरीक्षक संदीप तिवारी, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, उप निरीक्षक, आशीष कुमार बौद्ध, उप निरीक्षक शिव बाबू थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल।

3. हेड कांस्टेबल मो० आसिफ, हेड कारखास) देवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अभय सिंह, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल आनन्द कुमार
4.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *