कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था की डुबकी लगाई है। हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा का पर्व विशेष महत्व रखता है, जब लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए उमड़े। यह आयोजन इस दिन का धार्मिक महत्व और विशेष रूप से गंगा तट पर स्नान करने की परंपरा के कारण खास होता है। भोर पहर से ही श्रद्धालुओं ने गंगा के तट पर आकर स्नान किया और पूजा-अर्चना की। स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा। और पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर बनी रही।
शहर के बिठूर घाट, अटल घाट, सरसैया घाट, मैस्कर घाट, गोला घाट समेत अन्य घाटों पर शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा दिखाई दे रहा। दूर-दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंच रहे है। घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई। इसके साथ ही गहरे जल में स्नान कर रहें श्रद्धालुओं को लाउडस्पीकर के जरिये चेतावनी भी दी जा रही कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर के घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते है। श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने बिठूर चुंगी के तीन सौ मीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को पास में बनी पार्किंग में खड़ा कर के स्नान करने के लिए घाटों तक श्रद्धालुओं को जाने दिया जा रहा है..