कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र मे भीषण सड़क हादसा देखने को मिला हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जीटी रोड हाईवे पर बिल्हौर कस्बे में ही गौरी गांव के कट पर कई वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें कई लोगों की लोगों को गंभीर चोटें आई।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन व मौके पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को बिल्हौर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जीटी रोड हाईवे पर तेज घना कोहरा होने के चलते आपस में ही पीछे चले आ रहे बहन टकराते चले गए। जिसके चलते बड़ा हादसा हाे गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि दो से तीन लोगों की हालत गंभीर है जबकि अन्य लोगों की हालत नाजुक है सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हादसे में मुख्य रूप से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं दो ट्रकों के भिड़ंत के बाद अन्य कार भी पीछे से आकर ट्रैकों में बढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।