कानपुर/नमन अग्रवाल : श्री श्याम जी सखा मण्डल (पंजी.) कानपुर द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में सात दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम दिनांक 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार से 7 जनवरी 2025 मंगलवार तक आयोजित किया गया। जिसमे मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से 1:00 बजे तक शहर के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों के पास जा-जाकर कंबल वितरण कर गरीब, असहाय, विकलांग, बुजुर्गो, मजदूर लोगों को सर्दी से बचाने का प्रयास किया गया।
सात दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत इन जगहों पर किया गया कंबल वितरण –
प्रथम दिवस की सेवा में 101 कम्बल शुक्लागंज, मगरवारा और मॉल रोड।
द्वितीय दिवस की सेवा में 122 कम्बल मछरिया, यशोदा नगर और नौबस्ता।
तृत्तीय दिवस की सेवा में 143 कम्बल काशीराम अस्पताल और रामादेवी।
चतुर्थ दिवस की सेवा में 127 कम्बल रामलला अस्पताल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर एवं पनकी।
पंचम दिवस की सेवा में 115 कम्बल मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लाभार्थियों को रामलीला भवन, मेस्टन रोड और सरसैया घाट।
षष्ठम् दिवस की सेवा में 165 कम्बल डॉ. मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल, रावतपुर एवं गुटैया क्रासिंग।
सप्तम दिवस की सेवा में 225 कम्बल में दादानगर, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया एवं ट्रांसपोर्ट नगर।
बताते चलें कि मण्डल द्वारा उपरोक्त सात दिनों में 1000 से अधिक लोगों को कम्बल वितरण किया गया। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित रामलला अस्पताल में किए गए कंबल वितरण के कार्यक्रम की प्रांत प्रचारक श्री राम जी, डॉ. सौरभ सिंह (एम.डी.) एवं डॉ. मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के एच.ओ.डी. डॉ. संजय वर्मा एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा मण्डल के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया गया ।
वहीं इस कार्यक्रम में नरेश गर्ग, भूपेंद्र गर्ग, प्रशांत अग्रवाल, मनीष शर्मा, अंकित अग्रवाल, राम पाण्डेय, तरुन गुप्ता, पीयूष, शुभम, मोदक, सागर, अनमोल, निखिल, मृदुल, रवि, वैभव, पवन,आदि मण्डल के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।