कानपुर/नमन अग्रवाल : महाकुंभ मेले 2025 की सुरक्षा तैयारियों के तहत कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर RPSF जवान ने त्वरित सूझबूझ से महिला यात्री को दुर्घटना से बचाया।
महाकुंभ मेला 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। इसी कड़ी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर तैनात RPSF जवान ने सतर्कता और बहादुरी का परिचय देते हुए एक महिला यात्री को बड़ी दुर्घटना से बचाया। यह घटना 13 जनवरी 2025 को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर घटी।
डिटेल्स:
घटना उस समय हुई जब ट्रेन नंबर 12594 गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह 09:27 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची। ट्रेन के प्रस्थान के दौरान कोच G-9 के दरवाजे से एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी।
प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे RPSF जवान कांस्टेबल एस. आर. गोदारा (14BN, ई. कॉय, न्यू कूच विहार) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कांस्टेबल गोदारा की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया ने संभावित हादसे को टाल दिया।
घटना के बाद:
महिला यात्री और उनके परिवारजनों ने कांस्टेबल गोदारा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। रेलवे अधिकारियों ने भी कांस्टेबल की बहादुरी और ड्यूटी पर सजगता की सराहना की। वहीं रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ने बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज:
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिसमें कांस्टेबल गोदारा की बहादुरी साफ देखी जा सकती है।
यह घटना महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के समर्पण और सतर्कता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
यह भी देखें …..