कानपुर/मोहित पांडेय : पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज कॉलोनी में मंगलवार को वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जो युवक के गले को छूते हुए निकल गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

घटना का विवरण –
गंगागंज कॉलोनी के रहने वाले राजू चौहान के 23 वर्षीय बेटे राहुल पर मंगलवार शाम उस समय हमला हुआ, जब वह घर के बाहर खड़ा था। बताया जा रहा है कि राहुल विधि का छात्र है और उसके पिता राजू चौहान रियल एस्टेट का काम करते हैं।

मंगलवार शाम चार बाइकों पर सवार आठ बदमाश पहले इलाके से गुजरे और फिर वापस लौटकर राहुल पर फायरिंग कर दी। गोली राहुल के गले को छूती हुई निकल गई, लेकिन उसकी जान बच गई।

घटना का कारण –
बताया जा रहा है कि राहुल का कुछ युवकों के साथ वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते बदमाशों ने उस पर हमला किया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात –
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज में बाइक सवार बदमाशों को फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है।
देखे सीसीटीवी वीडियो….

पुलिस की कार्रवाई –
घटना की सूचना पर पनकी थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। राहुल के पिता राजू चौहान ने कुछ लोगों पर शक जताया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और राजू के बयान के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

स्थानीय माहौल –
इस घटना के बाद गंगागंज कॉलोनी में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *