कानपुर/मोहित पांडेय : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (जनवरी 2025) के तहत कानपुर शहर में यातायात पुलिस द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान जारी है।
शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार जनता को सुरक्षित यात्रा और यातायात नियमों के पालन का महत्व समझा रहे हैं।
वहीं घंटाघर मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक TSI प्रदीप शर्मा ने लोगों को रोककर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और तेज रफ्तार से बचने जैसे अहम नियमों के बारे में जानकारी दी।
TSI ट्रैफिक प्रदीप शर्मा ने वाहन चालकों एवं शहर के नागरिकों को विशेष रूप से बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करके न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है, बल्कि सड़क पर दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दिया जा सकता है।
वहीं आम जनता ने इस पहल की सराहना की और पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे।
देखें वीडियो……