कानपुर/नीरज बहल :रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को एक अत्याधुनिक ब्लड डोनेशन वैन दान में मिली है। यह वैन इंटास फाउंडेशन के सौजन्य से प्रदान की जा रही है, जिसका उद्घाटन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला द्वारा 11 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
वैन की विशेषताएं:
- एक साथ तीन लोग रक्तदान कर सकेंगे।
- वैन पूरी तरह से एयर कंडीशंड है।
- रक्त को सुरक्षित ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध।
- अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह वैन चलता-फिरता रक्तदान केंद्र होगी।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. लुबना खान ने बताया कि प्राचार्य डॉ. संजय काला के अथक प्रयासों से इस वैन को इंटास फाउंडेशन द्वारा दान में दिया गया है। वैन मुंबई से कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है और शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना है।
क्या बोले विशेषज्ञ?
डॉ. लुबना खान के अनुसार, “इस वैन के आने से रक्तदान शिविरों को अधिक कुशलता से संचालित किया जा सकेगा और दूरदराज के क्षेत्रों में भी रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सकेगा।”
रक्तदान क्यों है महत्वपूर्ण?
रक्तदान एक पुण्य कार्य है जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है। कानपुर जैसे बड़े शहर में दुर्घटनाओं, ऑपरेशनों और गंभीर बीमारियों के मामलों में रक्त की मांग बनी रहती है। ब्लड डोनेशन वैन के आने से रक्तदान करना और भी सुविधाजनक होगा।
कैसे करें रक्तदान?
- 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।
- रक्तदान के 24 घंटे बाद सामान्य दिनचर्या अपनाई जा सकती है।
- रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है।
रक्तदान महादान!
यह वैन कानपुरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है और इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है।
रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। यह वैन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लोगों को रक्तदान करने में सहूलियत होगी और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा। 11 फरवरी को उद्घाटन समारोह में शामिल होकर इस अभियान का हिस्सा बनें।