कानपुर/मोहित पाण्डेय : शहर में एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच समन्वय की मिसाल देखने को मिली, जब एक ऑटो में छूटा बैग पुलिस और ईमानदार ऑटो चालक की मदद से उसके असली मालिक तक पहुंचाया गया।

बता दें कि 3 फरवरी दिन सोमवार को कस्टम अधिकारी अभय त्रिपाठी (नि. सी 588, विश्व बैंक, बर्रा, थाना बर्रा, कानपुर नगर) ने पुलिस बूथ घंटाघर पर आकर सूचना दी कि उनका बैग एक ऑटो में छूट गया है। बैग में एक आईफोन 16 प्रो (कीमत: ₹1,40,000/- लगभग), ₹22,000/- नकद, आईकार्ड व अन्य जरूरी सामान था।

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस:
प्रभारी निरीक्षक हरवंश मोहाल द्वारा बैग को ढूंढने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रईस अहमद के नेतृत्व में उ.नि. आदित्य बाजपेई, चौकी प्रभारी सुतरखाना व पुलिस टीम ने पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के “त्रिनेत्र अभियान” के तहत घंटाघर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और ह्यूमेन इंटेलिजेंस के माध्यम से ऑटो को चिन्हित किया।

ऑटो चालक की ईमानदारी से मिली सफलता:
काफी तलाश के बाद घंटाघर पर ऑटो चालक राकेश सोनी (नि. 1451, हनुमंत विहार, नौबस्ता) की मदद से बैग को उसके पूरे सामान सहित बरामद किया गया। इसके बाद कस्टम अधिकारी अभय त्रिपाठी को बुलाकर बैग सुपुर्द किया गया।

कस्टम अधिकारी ने जताया आभार:
बैग वापस मिलने पर अभय त्रिपाठी ने कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस और ऑटो चालक राकेश सोनी का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

त्रिनेत्र अभियान की सराहना:
कानपुर पुलिस द्वारा संचालित “त्रिनेत्र अभियान” के अंतर्गत सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमेन इंटेलिजेंस का उपयोग करके चोरी और गुमशुदा वस्तुओं की बरामदगी में सफलता मिल रही है। यह घटना इस अभियान की सफलता और कानपुर पुलिस की तत्परता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *