नीरज बहल संवाददाता
कानपुर। मानवता की मिसाल पेश करते हुए बाल रोग विभाग में कार्यरत सिस्टर इंचार्ज व कार्यवाहक नर्सिंग सहायक अधीक्षिका श्रीमती निर्मला सिंह ने 50 नग बेंचो को चिकित्सालय में आने वाले राोगियों के तीमारदारो के उपयोग के लिए भेंट स्वरूप दिया। उनके इस सराहनीय कार्य की पूरे कालेज प्रशासन ने प्रशंसा की। इसके साथ ही किसी से अपनी सेवाकाल में ऐसा पहला सराहनीय काय किया है जो कि अभी तक किसी भी मेडिकल कालेज में नही हुआ।
बालरोग विभाग में मरीज के साथ आने वाले तीमारदार अक्सर जमीन पर या फिर वार्ड के बाहर सडक पर बैठने को मजबूर रहते थे। मरीजो के तीमारदारो की इस वेदना को समझते हुए बाल रोग विभाग में कार्यरत सिस्टर इंचार्ज व कार्यवाहक नर्सिंग सहायक अधीक्षिका श्रीमती निर्मला सिंह मरीज के तीमारदारो के बैठने के लिए 50 बेंच जीएसवीएम मेडिकल कालेज प्राचार्य प्रो0 डॉ संजय काला, प्रमख अधीक्षक डॉ आर.के. सिंह , बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ ए.के. आर्या, सीएमएस डॉ विनय कुमार, कैम्पस प्रभारी डॉ अनुराग रजौरिया की उपस्थिति में भेंट स्वरूप बाल रोग विभाग को सौंपे। श्रीमती निर्मला सिंह द्वारा भेंट स्वरूप बेंचे दिए जाने पर जीएसवीएम मेडिकल कालेज प्राचार्य प्रो0 डॉ संजय काला ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और इस सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा। इस दौरान प्रमुख रूप से लाला लाजपत राय चिकित्सालय बाल रोग विभाग का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।