कानपुर। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के नाम पर करते थे ठगी कभी प्रधानमंत्री आवास योजना तो कभी पीएम मुद्रा लोन योजना लोगों को ठगने वाले गैंग के चार लोगों को रेलबाजार पुलिस व साइबर थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर किया है। ठगों के पास से 15 एटीएम, डेबिट कार्ड तीन मोबाइल, सिम कार्ड, चेक बुक मिली है। ये लोग फर्जी आधार, पेन कार्ड से बैंक खाते खोलकर ठगी करती थे। पकडे गये अभियुक्तों मे एक डाकिया का भी नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है जो दूसरों के बैंक से जुड़े दस्तावेज, सरकारी योजनाओं के दस्तावेजों को अपने साथियों को उपलब्ध कराता था जिसके नाम पर ये ठगी करते थे। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया क भीमसेन सचेंडी में रहने वाले मुकेश कुशवाहा, सदन लाल, मदन लाल, ब्रहा नाम के चार ठगों को पकड़ा गया है। ये गैंग गरीब लोगों को कुछ पैसे देकर उनके नाम पर सिम एक्टिव कराते थे, उसके बाद फर्जी आधार से बैंक में खाते खोलते थे। डकिया का काम डाक विभाग में आने वाले बैंक पास बुक, चेक, या अन्य दस्तावेजों समेत सरकारी योजनाओं के आने वाले दस्तावेजों को अपने साथियों को उपलब्ध कराना होता था। फिर ये यह गैंग खेतों में बैठ कर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर फोन करके ठगी करता था। कुछ ऐसे भी जिनके नाम पर शौंचालय, पीएम आवास, मुद्रा लोन के दस्तावेज डाक विभाग में आये उनके दस्तावेजों को प्रोवाइड कराने के नाम पर गैंंग पैसा लेता था। कॉल करने वाले युवक को रकम का बीस प्रतिशत मिलता था। अब तक शहर समेत आसपास के जिलों में घटनाओ को यह लोग अंजाम दे चुके है।