कानपुर में थार कार से जा रहे युवक पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। हालांकि गोली लगने से शीशा टूट गया, युवक बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाले राहुल पटेल नौबस्ता के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहते है। मंगलवार दोपहर वह घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग से वह दहशत में आ गए। कार का शीशा टूटने से वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।