नितिन सिंह संवाददाता
चौदह हज़ार बच्चों ने फ्री एंट्री सुविधा का लाभ उठाया
कानपुर प्राणी उद्यान में चल रहे 2024 वन जीव सप्ताह के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी द्वारा विजेता हुए बच्चों को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत के दौरान गणेश वंदना की गई। वही बच्चों में वन जीवों के प्रेम को देखने का एक नया अंदाज मिला। जहां पर अंकित तिवारी, प्रिंसी कुमारी गौड़ अपनी गुल्लक से निकाल कर ग्यारह सौ रुपए प्राणी उद्यान में आवासित वन जीवों के भोजन के लिए दान किया। इस कार्य को देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों की सरहाना की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश कुमार तिवारी, नावेद इकराम, पीआरओ विश्वजीत सिंह तोमर, वन्य जीव प्रेमी बीके शर्मा, डॉ. मो नासिर डॉक्टर, नितेश कटियार, मानचित्रकार सुरजीत कुमार, नीरज, मुकेश सहित प्राणी उद्यान के कर्मचारी मौजूद रहे।.