कानपुर/नीरज बहल : श्री सांवरिया सेठ सेवक परिवार मंडल के तत्वावधान में किदवई नगर स्थित भोलेश्वर श्याम मंदिर प्रांगण से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस पवित्र यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हुए। भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के जयकारों के साथ नाचते-गाते हुए भव्य शोभायात्रा संपन्न की।

भजन-कीर्तन और मोरपंखों संग निकली निशान यात्रा

भक्तगण भजनों की मधुर धुन पर झूमते हुए बाबा का निशान और मोर पंख लेकर यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया और यात्रा का सहर्ष स्वागत किया। विधायक का श्री सांवरिया सेठ सेवक परिवार मंडल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री नरेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष रामनाथ गुप्ता ने पटका पहनाकर अभिनंदन किया।

यात्रा का मार्ग और समापन

विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए निशान यात्रा किदवई नगर साइड नंबर 1 से होकर पुणे मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। यहां भगवान की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

फागुन एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित भव्य उत्सव

अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि फागुन मास की एकादशी के पावन अवसर पर इस विशाल भक्ति यात्रा का आयोजन किया गया। निशान यात्रा के दौरान खाटू श्याम बाबा के भजनों की गूंज सुनकर भक्तगण भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे।

भक्तों का उत्साह, भक्तिमय माहौल

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सतीश अग्रवाल, संदीप बहल, दिलीप साहू, विवेक जैन, गोविंद अग्रवाल, श्रवण मिश्रा, नरेश गुप्ता, जितेंद्र नीरज बहल, विनोद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *