स्क्रॉलिंग हेडलाइंस:
- श्रीवारी श्रीवेकंटेश तिरुपति बालाजी व माँ शारदा मंदिर प्रांगण में 27वां होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
- कानपुर अधिवक्ता मंच एवं श्रीवारी वेंकटेश परिवार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन।
- न्यूरोसर्जन डॉ. जयंत वर्मा, डॉ. उदय प्रकाश अग्रवाल सहित कानपुर के कई प्रतिष्ठित हस्तियां रहीं मौजूद।
- कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदीवर बाजपेयी, लायर्स एसोसिएशन महामंत्री अभिषेक तिवारी ने दी अपनी उपस्थिति।
- फूलों की होली, राधा-कृष्ण झांकी और रंगारंग नृत्य कार्यक्रम ने मोहा मन।
कानपुर/मोहित पाण्डेय : सोमवार को कानपुर के केनाल रोड, हूलागंज स्थित श्रीवारी श्रीवेकंटेश तिरुपति बालाजी एवं माँ शारदा मंदिर प्रांगण में 27वां होलिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन कानपुर अधिवक्ता मंच और श्रीवारी वेंकटेश परिवार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
इस रंगारंग समारोह में कानपुर नगर के प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन और रीजेंसी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जयंत वर्मा, डॉ. उदय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व सीएमओ कानपुर नगर निगम, कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर बाजपेयी, लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक तिवारी, उन्नाव बार के आठ बार विजेता अध्यक्ष सतीश शुक्ला, पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, पूर्व कानपुर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित, संजीव दुबे और मनोज द्विवेदी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथियों का सम्मान:
कार्यक्रम के दौरान कानपुर अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश दीक्षित, महामंत्री रामबाबू शुक्ला, संरक्षक मंडल के सुखदेव मिश्र, उमेश पांडे, आयोजक रिशु दुबे, मंत्री एवं श्रीवारी वेंकटेश परिवार के राकेश तिवारी और संजय तिवारी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। सम्मान स्वरूप अतिथियों को माल्यार्पण कर भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
संस्कृति और रंगों का अद्भुत संगम:
कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण की झांकी, फूलों की होली एवं रंगारंग नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पावन अवसर को यादगार बनाया।
होली उत्सव में विशेष उपस्थिति:
इस भव्य होलिकोत्सव में प्रमुख रूप से विक्रम अवस्थी (एड.), वीरेंद्र बाजपेयी (एड.), तरुण अग्रवाल (एड.), रंगित प्रियकर पांडे (एड.), संजय दीक्षित (एड.), शशि भूषण दीक्षित (एड.), सोनल पाठक (एड.), राजेश शुक्ला (अध्यक्ष, जन जागरण मंच), सतीश गुप्ता (अध्यक्ष, हूलागंज व्यापार मंडल), संजीव शर्मा (एड.) सहित अनेकों अधिवक्ताओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।