(रिपोर्ट- मोहित पाण्डेय- कानपुर)
हाइलाइट्स :
- कानपुर में युवती को तलाक लेना पड़ा भारी, नाराज पति ने किया जानलेवा हमला।
- दोस्तों के साथ मिलकर पति ने किया पथराव, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद।
- बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में महिला के घर पर हमला, पुलिस जांच में जुटी।
- युवती ने पति पर लगाए गंभीर आरोप – अवैध संबंध बनाने का डालता था दबाव।
- पीड़िता ने कोर्ट में दाखिल की तलाक की अर्जी, पति ने आधा दर्जन साथियों संग किया हमला।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित कर्रही इलाके में रहने वाली एक युवती को अपने पति से तलाक लेना भारी पड़ गया। पति ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर बीती रात उसके घर पर पथराव कर दिया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही की रहने वाली पीड़िता की शादी करीब 8 साल पहले कैंट काकोरी के निवासी एक युवक से हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद ही उसका पति उस पर अपने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
तलाक की अर्जी डालते ही बढ़ी प्रताड़ना:
पीड़िता के अनुसार, जैसे ही उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की, पति और अधिक हिंसक हो गया। बीती रात उसने अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ मिलकर युवती के घर पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया। इस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने मांगी सुरक्षा:
पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बताया कि तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। महिला सुरक्षा को लेकर यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।