हाइलाइट्स :

  • हटिया रज्जन बाबू पार्क में 20 मार्च को होगा ऐतिहासिक होली गंगा मेला।
  • क्रांतिकारियों की याद में झंडारोहण और पुष्पांजलि से होगी मेले की शुरुआत।
  • रंगों का ठेला जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा।
  • सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला आयोजकों ने प्रशासन से की मांग।
  • मेला कमेटी ने डीएम से इसे होली महोत्सव घोषित करने की अपील की।

(रिपोर्ट-मोहित पाण्डेय)

मुख्य समाचार:
क्रांतिकारियों की याद में हर साल आयोजित होने वाला कानपुर का ऐतिहासिक होली गंगा मेला इस वर्ष भी 20 मार्च को हटिया रज्जन बाबू पार्क में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में संरक्षक मूलचन्द्र सेठ, अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्नोई, महामंत्री विनय सिंह, दीपक महरोत्रा, दीपक गुप्ता और यश ओमरने दी।

ऐसे होगी मेले की शुरुआत:
मेले की शुरुआत प्रातः 9:45 बजे होगी, जब जिलाधिकारी (DM) और पुलिस आयुक्त क्रांतिकारियों के शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और झंडारोहण करेंगे। इसके बाद रंगों का ठेला निकलेगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मेले के रंगारंग माहौल को जीवंत करेगा। इस जुलूस में टैम्पो, ट्रॉली, ट्रैक्टर, भैंसा ठेला और साउंड ट्रॉली शामिल होंगी।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं की मांग:
मेले के आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि मेले के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही, उन्होंने बिजली और पानी की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने की भी मांग की है।

महिलाओं और बच्चों की भागीदारी:
इस मेले में आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं, बच्चे और युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसे देखते हुए आयोजकों ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

मेला कमेटी की अपील:
मेला कमेटी ने जिलाधिकारी (DM) से अनुरोध किया है कि आजादी से जुड़े इस ऐतिहासिक होली मेले को आधिकारिक रूप से ‘होली महोत्सव’ घोषित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *