कानपुर। जीएसटी विभाग की ओर से आरसी पोर्टल पर दिख रहे व्यापारियों के बकाया को लेकर कई व्यापारियों के बैंक खाता सीज करने की कार्यवाही की गई है,जिसको लेकर व्यापारी आक्रोशित है,इसी के चलते भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने लखनऊ जाकर जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि जीएसटी के आरसी पोर्टल पर दिखने वाले यह बकाए सन 2010 से 2017 के बीच के हैं, जिसमें या तो किन्ही मामलों में अपील लगी है बल्कि अधिकतर मामले निस्तारित हो चुके हैं। पोर्टल अपडेट ना हो पाने की स्थिति में वह बकाए अब तक पोर्टल पर दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 1 लाख व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड है जिनके ऊपर अलग-अलग तरह की कार्यवाहियां जीएसटी विभाग की ओर से की गई है,, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित ही या तो इस तरह की कार्यवाही ऑनलाइन कंपनी को बढ़ावा देने के लिए हो रही है या विपक्षी पार्टियों से मिली भगत के बाद यह सरकार को बदनाम करने की कोई बड़ी साजिश है, फिलहाल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी समस्या रखी है,वहीं व्यापारियों को जल्द इस पूरे मामले पर जांच का आश्वासन भी मिला है,उन्होंने कहा कि यदि लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न इसी तरह होता रहेगा तो व्यापारी आकोषित होकर आंदोलन की स्थिति में आने को बाध्य होगा।