आरआई ने मानक के विपरीत चलने वाले वाहनो पर की कार्यवाही
हरी शंकर शर्मा वरि0 पत्रकार
कानपुर। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाडे अभियान के तहत आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के नेतृत्व में एआरटीओ प्रवर्तन आर.के.वर्मा व आरआई प्रथम अजीत सिंह ने कानपुर में संचालित प्रदूषण केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरआई अजीत सिंह ने प्रदूषण केन्द्र को मानक के अनुरूप संचालित होना नही पाया जिसके तहत उन्होंने मोटरयादन अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की।
आरआई अजीत सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे प्रदूषण केन्द्रो की जांच की जा रही है कि वह वाहन का परीक्षण कर प्रदूषण की गुणवत्ता के अनुसार प्रमाण पत्र जारी कर रहे है या फिर मनमाने तरीके से उसका संचालन कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने जब प्रदूषण केन्द्र की जांच की तो कमी पायी जिसके तहत उन्होंने कार्यवाही की। इसके साथ ही उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन आर.के.सिंह के साथ मिल कर मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर ,प्रेश हार्न, वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगे पाये जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की। इस अभियान में 26 वाहनो पर कार्यवाही की गई है।