कानपुर। कल्यानपुर ब्लाक के मकसूदाबाद में रहस्यमयी बुखार की वजह से पेशे से वकील आलोक गुप्ता की दस साल की बेटी आकृति गुप्ता की मौत हो गयी।आकृति पांचवी की छात्रा थी। वहीं गांव में 2 दर्जन से अधिक लोग बुखार की चपेट में है जिनका आसपास के निजी अस्पतालों और घरों में ही इलाज चल रहा है।गांव में गंदगी का अंबार लगा है।घरों के आस पास जलभराव और गंदगी का ढेर है।
मृतका के बाबा कैलाश नारायण गुप्ता ने बताया आकृति को बीते रविवार को बुखार आया था तो गांव के ही क्लीनिक से प्राथमिक उपचार कराया था।हालत में सुधार न होने पर आकृति को अगले दिन सोमवार को गुरदेव पैलेस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से उसे सोमवार शाम रीजेंसी रिफर कर दिया गया था।सोमवार देर रात उपचार के दौरान आकृति ने दम तोड़ दिया।आकृति को खून की उल्टियां हो रही थीं और जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी।
दो दर्जन से अधिक बीमार
गांव में अखिलेश पासवान, रंजीत,जानकी,प्रांशु,विनय,नंदन त्रिवेदी,छेदीलाल,वंदना,गोविंद और उनकी बेटी मुस्कान समेत करीब दो दर्जन लोग बुखार से ग्रसित हैं।