उत्तर प्रदेश आगरा: ताजमहल में घूमते समय महाराष्ट्र के पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ताजमहल घूमने आए पर्यटक की अचानक बिगड़ी थी तबीयत वो गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। अबतक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। ताजमहल देखते समय जैसे ही पर्यटक गिरे तुरंत एएस आई और सीआईएसएफ की टीम ने उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले से ही उनकी मौत हो गई थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ताज महल के रॉयल गेट के पास का मामला है।

 महाराष्ट्र के रहने वाले थे शिवलिंग बबय्या

महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले शिवलिंग बबय्या स्वामी अपने परिवार के साथ आगरा घूमने आए थे और बुधवार को पूरे परिवार के साथ वे ताजमहल देखने पहुंचे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि, उनकी तबियत पहले से ही ठीक नहीं थी और ताजमहल देखते ही उनकी तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी। आगरे से पहले पूरा परिवार जयपुर गया था, वहां भी उन्होंने हल्की बेचैनी और थकावट की शिकायत की थी। परिवार वालों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी और आगरा की यात्रा कैंसिल करने की बात कही लेकिन वे तैयार नहीं हुए कहा कि मैं ठीक हूं। परिवार की सलाह के बावजूद उन्होंने आराम करने की बजाय यात्रा जारी रखी।

 

ताजमहल के रॉयल गेट पर गिर पड़े

बुधवार को पूरा परिवार ताजमहल देखने पहुंचा था। सभी ताजमहल देखने के लिए जैसे ही रॉयल गेट के पास पहुंचे, अचानक बबय्या स्वामी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। यह देख आसपास के लोग लोग दौड़े आए। फिर तुरंत ही सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने व्हील चेयर लाकर उन्हें बैठाया और नजदीकी एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया लेकिन गिरते ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मेडिकल परीक्षण के बाद ही ये पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *