उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में एक सिपाही की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। इस घटना को देखते ही पास में मौजूद यूपी पुलिस का एक सिपाही उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। सिपाही ने कड़ी मशक्कत करके महिला की जान बचा ली। हालांकि वह खुद नहर में मौजूद कीचड़ में फंस गया, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने सिपाही को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

छह महीने महिला का हुआ था प्रेम विवाह

 

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली सेक्टर 2 की रहने वाली महिला ने हिंडन नहर में छलांग लगा दी। ये महिला मूल रूप से मेरठ के सरधना की रहने वाली थी। वहीं महिला की पहचान आरती के रूप में हुई है। आरती ने छह महीने पहले आदित्य नाम के शख्स ने प्रेम विवाह किया था। हालांकि शादी के बाद से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे। घटना की सुबह आरती का उसके पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इससे नाराज होकर आरती नहर में कूद गई।

 

महिला को बचाने के लिए कूदा पुलिसकर्मी

ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (DCP) निमिष पाटिल ने बताया, ‘‘पास में ही ड्यूटी पर मौजूद यातायात उप निरीक्षक (TSI) धर्मेंद्र और सिपाही अंकित तोमर ने आरती को बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। कई राहगीर भी बचाव कार्य में शामिल हुए। आरती को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन टीएसआई और तोमर नहर की कीचड़ भरी सतह में फंस गए। उन्होंने बताया,  टीएसआई किसी तरह खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन अंकित ·तोमर फंस गए। गोताखोर आखिरकार तोमर को बाहर निकालने में सफल रहे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *