कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में कानपुर के बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित इलाके ग्राम कटरी शंकरपुर सहाय में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। बताते चलें कि दौरान एससीएम, पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन, विद्युत,अग्निशमन एवं आपात सेवा, परिवहन सहित अन्य विभागों ने हिस्सा लिया, अभ्यास के दौरान बाढ़ में डूबने की स्थिति में बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया, साथ ही पानी से घिरे गांव से लोगों को सुरक्षित निकलने का अभ्यास किया गया। वही एसीएम 5 ने ग्रामीणों को बाढ़ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी, वही मीडिया से बात करते हुए एसीएम ने बताया कि बाढ़ से निपटने की हर संभव तैयारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *