कानपुर। गुरुवार को विजलेंस की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते धर दबोचा। उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।बिल्हौर तहसील में तैनात लेखपाल विपिन दिवाकर रौगांव क्षेत्र का कारभार देखते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार को पहुंची विजलेंस की ट्रैप टीम ने विपिन को लगभग दस हजार रिश्वत लेते धर लिया। टीम ने लेखपाल को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। वहीं, सूत्रों की माने तो विजलेंस की टीम आने वाले दिनों में और भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सकती है। टीम ने बिल्हौर तहसील क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी निगाह जमाई है।