सचिन मिश्रा वरिष्ठ सवाददाता
कानपुर। बीतें दिनों रेल से यात्रा करना ख़तरे सा खाली नहीं रहा है आये दिनों रेलवे ट्रैक पर अराजक तत्व द्वारा ट्रेन को ड्रिल करने को लेकर कई प्रयास किए गए लेकिन सुचना मिलने पर हादसा रोके गए लेकिन सेंट्रल स्टेशन पर जिन गाडियों पर पेंटीकार नहीं होती है उसमें अवैध रूप से खानपान सामग्री चढ़ने वाले स्टेशन के अवैध वेंडर जाबिर और शुभम ट्रेन पर स्टेशन के गेट नंबर 4 से अनैतिक रूप से माल चढ़ाया करते हैं ना कोई जांच होती है और ना ही कोई अधिकारी इनको चेक करता है क्या समान चढ़ाया जाता है यह भी किसी को नहीं पता होता है। क्या कारण है जो सैकड़ों यात्री के स्वास्थ्य और जान से क्यों कर रहा है खिलवाड़ रेलवे विभाग सेन्ट्रल स्टेशन पर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरतने दे रहा है इन अवैध वेंडरौ को