हेल्पलाइन नंबर और कानूनी प्रावधानों के बारे में दी जानकारी
कानपुर सेंट्रल स्टेशन की पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए स्टेशन पर महिलाओ जागरूक किया महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों तथा कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। साथ ही,त्योहारों को देखते हुए जीआरपी ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया चेकिंग अभियान भी चलाया जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत और हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्पलाइन नम्बर (1090), महिला पॉवर लाइन (1091), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), एम्बुलेंस सेवा (108), चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), आपातकालीन चिकित्सा सेवा (102) की विस्तार जानकारी दी।